जोधपुर में वकील की जघन्य हत्या के विरोध में वकीलों ने प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा! न्यायिक कार्य स्थगित रखा!
सोमवार, 20 फ़रवरी 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय अधिवक्ताओं ने जोधपुर में वकील की जघन्य हत्या के विरोध में वकीलों ने प्रदर्शन करते हुए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा । सोमवार को वकीलों ने न्यायिक कार्य स्थगित कर जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया । जोधपुर के अधिवक्ता को 18 फरवरी को सरेआम दिनदहाड़े हत्यारो द्वारा चाकुओं से हमला कर मार दिया । वकीलों ने मृतक वकील के परिजनों को सरकारी नोकरी व समुचित मुआवजे के साथ एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया । पिछले दिनों में वकीलों के साथ बढ़ रही मारपीट व हत्या की घटनाएं बढ़ती जा रही । कुछ दिनों में ही जोधपुर, गुलाबपुरा व नीमकाथाना में वकीलों के साथ मारपीट की घटनाएं हुई । जिसके चलते वकीलों में आक्रोश व्याप्त है । अभिभाषक संघ गुलाबपुरा के वकीलों ने अध्यक्ष परमेश्वर शर्मा के नेतृत्व में वकीलों ने एसडीएम कार्यालय के बाहर एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर नारेबाजी की । साथ ही उन्होंने मृतक वकील के परिजनों को उचित मुआवजा व सरकारी नोकरी की मांग की ।
इस दौरान अभिभाषक संघ अध्यक्ष परमेश्वर शर्मा, उपाध्यक्ष शिवनाथ सिंह राठौड़, सचिव राजकुमार वैष्णव, कोषाध्यक्ष प्रेमसिंह पालडेचा, पुस्तकालय सचिव रामगोपाल चौधरी, वरिष्ठ अधिवक्ता श्यामलाल त्रिवेदी, कृपाशंकर व्यास, गौतमकुमार बम्ब, गोपाल अजमेरा, बीड़ी खंडेलवाल, रतनकुमार जैन, गोपाल वैष्णव, राजेश मेहता, प्रदीप रांका, फिरोज खान, दिनेश मेहता, ललित धनोपिया, राजेश पारीक, मोहम्मद निसार, गजेंद्र सिंह, साँवरनाथ योगी, राजेश कुमावत, सुरेश दाधीच, दीपक गर्ग, रेखा चौहान, विश्वदीपक सिंह, राधेश्याम झंवर, रामदयाल जाट, सांवरलाल सेन, रामकुमार प्रजापत, शरीफ मोहम्मद गौरी, कुदरत अली, ज्योति आमेटा, पीयूष मेवाड़ा, अनुराग कांकरिया नेकिराज जाट, सहित अधिवक्तागण मौजूद थे ।