भाविप शाखा भोजरास के चुनाव में सर्वसम्मति से शर्मा बने अध्यक्ष!
सोमवार, 27 फ़रवरी 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भारत विकास परिषद शाखा भोजरास के प्रांतीय निर्देशानुसार वर्ष 2023 -24 के चुनाव संपन्न हुए । जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष भंवर लाल शर्मा को चुना गया व सचिव दुर्गेश जाट, कोषाध्यक्ष अमर सिंह राठौड़
को सभी सदस्यों ने मनोनीत किया । इस दौरान पूर्व शाखा अध्यक्ष महावीर प्रसाद सोमरवाल, प्रांतीय संयोजक, शाखा प्रभारी व चुनाव पर्यवेक्षक के.डी. मिश्रा व प्रांतीय संयोजक किशोर राजपाल व गुलाबपुरा शाखा पूर्व सचिव अशोक अजमेरा के सानिध्य में शाखा सदस्यो ने सर्वसहमति से चुनाव सम्पन करवाएं । प्रांतीय संयोजक द्वारा नवनिर्वाचित दायित्व धारियों को शुभकामनाएं दी व सेवा और संस्कार के कार्यों में शाखा को नई ऊंचाई पर ले जाने का संकल्प दिलाया।इस दौरान पूर्व शाखा सचिव भंवर लाल टेलर, नारायण गुर्जर, जगदीश टेलर, ओम प्रकाश कुम्हार, रंणजीत जाट, गोपाल सेन, बर्दी चंद गोस्वामी आदि परिषद सदस्य मौजूद थे!