-->
नया लक्ष्मीपुरा संस्कृत विधालय में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित!

नया लक्ष्मीपुरा संस्कृत विधालय में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)  राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय, नया लक्ष्मीपुरा  भादुवों की कोटडी में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण  कार्यक्रम आयोजित! कार्यक्रम  की अध्यक्षता PEEO प्रतिनिधि  गजराज जाट PTI, मुख्य अतिथि सरपंच  हगामी लाल  गुर्जर एवं विशिष्ट आतिथि के रूप में  अरविंद कुमार ओझा, राजमल  शर्मा, सूर्य प्रकाश पाराशर, 
डॉक्टर भूपेंद्र सिंह  चौधरी, श्रीमती अनीता  वरियानी आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना के साथ हुई तत्पश्चात प्रधानाध्यापिका श्रीमती सीमा जैन एवं अध्यापक  पवन कुमार शर्मा द्वारा  अतिथियों  का माल्यार्पण एवं सरोपाव पहनाकर स्वागत किया गया! कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा नृत्य एवं नाट्य प्रस्तुतियां दि गई। कक्षा 1 से 8 तक के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को पारितोषिक वितरण किया गया ।
साथ ही विद्यालय में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों को ज्योमेट्री बॉक्स वितरित किए गए । इस अवसर पर विद्यालय के भामाशाहों द्वारा प्रिंटर ,कम्प्यूटर टेबल और लेक्चर स्टैंड भी भेंट किया गया। संस्था प्रधान श्री मती सीमा जैन ने सभी आगंतुको का आभार प्रकट किया। 
इस दौरान SMC अध्यक्ष दुर्गा लाल गुर्जर, अमरचंद , प्रभु  गुर्जर, बालू  गुर्जर, सांवर लाल  गुर्जर, हंसराज गुर्जर, रामजस  गुर्जर, रामधन  गुर्जर,  कृष्ण जांगिड़ तथा अन्नू जयवर्धन आदि उपस्थित थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article