-->
भीलवाड़ा पांसल चौराहे पर चल रहे धरना स्थल पर युवा समाजसेवी राठौड़ ने पहुँच कर समर्थन दिया!

भीलवाड़ा पांसल चौराहे पर चल रहे धरना स्थल पर युवा समाजसेवी राठौड़ ने पहुँच कर समर्थन दिया!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा मेवाड़ हिदू सम्राट शौर्य और वीरों की धरती के प्रेरणा पुंज राजपूत कुलभूषण वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति अष्टधातु की बनाने, पांसल चौराहे का महाराणा प्रताप चौराहा का नामकरण करवाते हुए चौराहे का चहुमुखी विकास व सुरक्षा की मांग को लेकर श्री राष्ट्रीय करणी राजपूत सेना व सर्व समाज के द्वारा जन आंदोलन व अनशन स्थल पर पहुंच कर युवा समाजसेवी हर्षवर्धन सिंह राठौड़ ने अपना समर्थन दिया। मौके पर बैठे कार्यकर्ताओं से बातचीत की।  राठौड़ ने पत्रकार पंकज आडवाणी को बताया कि मेवाड़ के हिंदू सम्राट वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की अष्ट धातु से निर्मित मूर्ति पांसल चौराहे पर लगाने, चौराहे सहित पांसल चौराहा से 100 फीट जाने वाले मार्ग का नामांकन महाराणा प्रताप पर करने, चौराहे का विकास करने की मांग को लेकर जन आंदोलन जारी है। इस मौके पर बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष कार्यकर्ता मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article