श्री श्याम फागोत्सव कीर्तन की पूर्व संध्या पर निशाना वाहन यात्रा निकाली गई!
रविवार, 26 फ़रवरी 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा में सोमवार को होने वाले श्याम फागोत्सव कीर्तन की पूर्व संध्या पर भव्य निशाना वाहन यात्रा हुरडा गाँव में गाजेबाजे के साथ निकाली गई! श्री लखदातार मित्र मंडल ने बताया कि दिनाँक सोमवार को होने वाले श्याम फागोत्सव कीर्तन की पूर्व संध्या पर भव्य निशान वाहन यात्रा का आयोजन किया गया, जो बरैली बालाजी से प्रारंभ होते हुये कीर्तन स्थल राजमहल पहुँची, सभी श्याम प्रेमी वाहन द्वारा विशाल निशान यात्रा मे सम्मिलित हुये. इसी क्रम मे सोमवार दिनाँक 27 फरवरी को बाबा का भव्य दरबार व फूलो द्वारा फागोत्सव मनाया जायेगा ! संकीर्तन मे दिल्ली से शीतल पांडे व ग्वालियर से वैष्णवी शर्मा और जयपुर से उमा लहरी एवं भीलवाड़ा से अखिलेश दाधीच द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी!