करुणा क्लब सदस्यों ने बचाई गाय की जान
शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2023
गुरला बद्री लाल माली
गुरला:- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लांबिया कला में करुणा अंतरराष्ट्रीय चेन्नई के तत्वाधान में संचालित करुणा क्लब के सदस्यों ने मूक प्राणियों के प्रति करुणा भाव दिखाते हुए,बुरी तरह कीचड़ में फंसी गाय को कीचड़ से बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई|तथा गाय को हरा चारा खिलाकर पानी पिलाया|इस मूक प्राणियों के प्रति करुणा भाव के कार्य मे विद्यालय के करुणा क्लब प्रभारी अशोक कुमार सेन विद्यालय स्टाॅफ के लक्ष्मण सिंह देवड़ा , अनिल कुमार व्यास और करुणा क्लब के सदस्य छात्रों सीताराम माली ,मंगल जाट, कन्हैया लाल तेली, कालू लाल गुर्जर, किशन गुर्जर, फरमान खान ,दुर्गा लाल गुर्जर, राजू लाल गुर्जर ,देबी लाल जाट, रामकिशन जाट, विनोद बलाई, हरि ओम माली, सूरज गुर्जर,उमेश जाट और योगराज जाट ने जी-जान लगाकर सहयोग किया| इस मूक प्राणियों के प्रति दया भाव के कार्य की प्रधानाचार्य राकेश भंडिया व करुणा केंद्र भीलवाड़ा के संरक्षक प्रेम शंकर जोशी ने भूरी भूरी प्रशंसा की तथा आगे भी इस तरह के जीव दया के नेक कार्यो के लिए हमेशा तैयार रहने का आग्रह किया।