ख़ामोर में निकली हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा, कार्यकर्ताओं ने घर घर किया संपर्क
बुधवार, 8 फ़रवरी 2023
शाहपुरा@मेवाड़ न्यूज़
एआईसीसी व पीसीसी के निर्देश पर आयोजित हाथ से हाथ जोड़ों यात्रा के तहत बुधवार को शाहपुरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत खामोर में यात्रा की शुरूआत की गई।ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप गुर्जर व ब्लॉक कोर्डिनेटर चेतन पेशवानी ने ध्वजारोहण किया उसके पश्चात यात्रा शुरू की गई।ग्राम पंचायत के प्रमुख मार्गो से यात्रा निकली जिस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाज़ी की एवं घर-घर जाकर स्थानीय नागरिकों से जन सम्पर्क किया।पब्लिक की समस्यायें सुनी एवं निराकरण का आश्वासन दिया।इस अवसर पर स्थानीय बुजुर्ग व वरिष्ठ कांग्रेसजनों का माला पहना कर स्वागत किया गया।
यात्रा को ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप गुर्जर, कोर्डिनेटर चेतन पेशवानी, हुरड़ा प्रधान कृणा सिंह जी, पूर्व उपप्रधान गजराज सिंह, पंचायत प्रभारी व सरपंच प्रतिनिधि बलवन्त सिंह राठौड़ ने संबोधित किया।
वक्ताओं ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने अपने कुछ पूँजीपतियों मित्रों के हित के चक्कर में देश की नामी कंपनियों को डुबो दिया।दो करोड़ युवाओं को रोज़गार देने का वादा किया पर उसे पूरा नहीं किया।सभी वक्ताओं ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं केंद्र सरकार की महंगाई, बेरोज़गारी व किसान विरोधी व जनविरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने का संकल्प लिया।
यात्रा में पीसीसी मेम्बर संदीप जिनगर, ज़िला कांग्रेस महासचिव रामेश्वर सोलंकी, दुर्गा देवी बैरवा, सरपंच विजय भँवर राठौड़, डीएमएफ्टी मेम्बर राजकुमार बैरवा, बच्छखेड़ा मण्डल अध्यक्ष गोपाल सेन, शाहपुरा नगर मण्डल अध्यक्ष हमीद कायमखानी, कनेच्छ्न कलाँ मण्डल अध्यक्ष श्री राम खटिक, सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष जयन्त जिनगर, ज़िला उपाध्यक्ष गायत्री रंगलाल बलाई, युवा नेता विनोद सोलंकी, बीरम रेगर, मुकेश सेन, राजेंद्र कुमावत, दिनेश गुर्जर बिलिया, हेमराज गुर्जर आमली, लाला महाराज, सीआर मनिराम भील, हमताराम गुर्जर, भरत रायका, राकेश सिंह, सुरेंद्र हाड़ा, सत्यनारायण जाट, चेतन कालस, घनश्याम जाट, जगदीश करेसिया, गोपाल गूगड़, सावर तेली, धन सिंह, बालू सिंह, घनश्याम सिंह, नंद सिंह, बालकिशन तिवाड़ी, अर्जुन सिंह, नरेंद्र सिंह, रघुनाथ कुमावत, भँवर जी भगत, चेनाराम रायका, दूदा रायका, ऊदा रायका, घिसू बावरी, कंवर बावरी, अजीज मंसूरी, कमरुद्दीन रंगरेज, सुलेमान मंसूरी, जमील मोहम्मद, ओम वैष्णव, वार्ड पंच लहरी देवी वार्ड पंच धापू देवी भील, गंगा देवी बावरी, गंगाराम बैरवा, कल्याण रेगर, रामजस रेगर, ख़ाना रेगर, दल्ला बलाई, जीवन नेकाड़ी, कालूराम खटिक सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शिरकत की।