पत्रकार को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने पाबंद कर छोड़ा, आक्रोश
फूलियाकलां@कमलेश शर्मा
धनोप गांव के पत्रकार राजेश शर्मा द्वारा 26 जनवरी पर छापी खबर के बाद उसे जान से मारने की धमकी मिल रही। जिसको लेकर राजेश शर्मा ने थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दी।
पुलिस ने रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए 2 जनों को पाबंद किया। वहीं मेसेज 4 वर्ष के बच्चे से वायरल किया जाना बताकर खानापूर्ति पूरी कर दी। जिसको लेकर उपखण्ड क्षेत्र के पत्रकारों में आक्रोश हैं।
उपखण्ड क्षेत्र के पत्रकार संघ ने पत्रकार राजेश शर्मा के साथ दूसरी बार जान से मारने की धमकी देने के आरोपी धनोप सरपंच के परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की हैं।
जानकारी के अनुसार पिछले दिनों गरीबों का मसीहा समाचार पत्र में धनोप निवासी राजेश शर्मा ने गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान मंच पर अतिथियों के स्थान पर 3 सीटों पर सरपंच, सरपंच पति एवं सरपंच पुत्र बैठे जाने को लेकर खबर प्रकाशित करवाई थी। जिसके बाद राजेश शर्मा को व्हाट्सएप पर धमकियां मिलने लगी। जिसके पश्चात पत्रकार राजेश शर्मा ने थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिसमे बताया कि पिछले दिनों भी खबर को लेकर उसके साथ सरपंच के परिजनों द्वारा मारपीट की गई। अब एक बार फिर से यह किया जा रहा हैं।
मामले को लेकर एएसआई मांगी लाल ने बताया कि मामले की जांच में सामने आया कि मेसेज 4 वर्ष के बच्चे द्वारा भेजा गया हैं। मामला 151 में दर्ज कर पाबंद किया गया हैं।
पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर क्षेत्र के पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त हैं। पत्रकार संघ ने आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग की हैं।