-->
हुरडा कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में शैक्षिक किशोरी मेले का आयोजन गुरुवार को!

हुरडा कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में शैक्षिक किशोरी मेले का आयोजन गुरुवार को!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)हुरडा स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में शैक्षिक किशोरी मेला गुरुवार को आयोजित होगा! 
 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय  में ब्लॉक स्तरीय शैक्षिक किशोरी  मेले की पूर्व तैयारी के लिए कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में जिला स्तरीय मुख्य संदर्भ व्यक्ति अरवत्यार अली एवं मंजू शर्मा के निर्देशन में ब्लॉक स्तरीय टीम द्वारा  मेले के सफल संचालन के लिए बुधवार को बालिकाओं को तैयारी  करवाई गई।
प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने बताया कि इस मेले में ब्लाक के 11  विद्यालय के लगभग 500 बालक बालिकाएं  भाग लेंगे ! 
आयोजक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका यशोदा खटीक  ने आगंतुकों का स्वागत किया ।महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता शांति लाल पंवार ने बताया कि मेले की स्टाल के लिए चार्ट मॉडल विषय गत सामग्री का निर्माण बालिकाओं द्वारा किया गया जिसका प्रदर्शन मेले में किया जाएगा इस कार्यक्रम की व्यवस्था में ब्लॉक स्तर से जटाशंकर नागला, भागचंद सुथार, स्नेह लता मूंदड़ा, दिलीप पवार, नवल किशोर,पुखराज टेलर एवं  श्रीमती मुकेश को लगाया गया है !

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article