महाशिवरात्रि पर्व पर क्षेत्र हुआ शिवमय, विशाल भव्य शिव बरात की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली, आस्था का जनसैलाब उमड़ा!
शनिवार, 18 फ़रवरी 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय क्षेत्र में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शनिवार को विभिन्न शिवालयों में " बंम बंम भोले के जयकारे गूँजे " महाशिवरात्रि पर्व पर शिवालयों में दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा एवं विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गए! गुलाबपुरा शहर में बाबा महाकाल भक्त मंडल द्वारा महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर श्री महाकालेश्वर मंदिर गांधी नगर से विशाल भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो विभिन्न झांकीयो रथ घोड़े गाजेबाजे के शिवगणो के साथ श्री राम मंदिर, भीलवाड़ा रोड़ बैंक ऑफ बडोदा, वीर सावरकर चौराहे, श्री चारभुजा नाथ मंदिर बावड़ी चौराहे, महाराणा प्रताप सर्किल, श्री गणेश मंदिर होती हुई खारीनदी तट श्री महाकाल के पहुंचीं! भगवान भोलेनाथ की बारात में शिवलिंग की झांकी , शिव पार्वती की जीवंत झांकी , हारे के सहारे खाटू श्याम जी झांकी तीन विशाल रथ पर, भगवा पताको के साथ पुष्कर के कलाकारों द्वारा विभिन्न चौराहों पर विशेषकर महाराणा प्रताप सर्किल पर अघोरी नृत्य , तांडव नृत्य व अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।भगवान
शिव जी के गण , विभिन्न रूपों में बाल कलाकार नाचते गाते साथ चल रहे थे । विशाल शोभा यात्रा
सभी जाति बिरादरी , स्वंयसेवी संगठनों , जन प्रतिनिधियों ने श्रद्धा के साथ स्वागत किया एवं जगह जगह जलपान, शर्बत पानी की व्यवस्था की गई! मसाणीया महाकाल पहुंचने पर
महाआरती की गई एवं
फलाहारी खीर के प्रसाद के साथ भगवान भोलेनाथ की शोभायात्रा का समापन हुआ। शोभायात्रा का वीर सावरकर चौराहे पर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या, हुरडा प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़, पूर्व पालिका चेयरमैन करतार सिंह राठौड़, धनराज गुर्जर, चेतन पेशवानी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष मधुसूदन पारीक,एडवोकेट प्रदीप कुमार रांका, अमर सिंह चौहान सहित ने शोभा यात्रा का स्वागत किया! विशाल शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में जन सैलाब व शिव भक्त शामिल थे! इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक लोकेश मीणा मय पुलिस जाप्ता के नजर रखें हुए थे!उक्त विशाल कार्यक्रम बाबा महाकाल भक्त मंडल द्वारा आयोजित किया गया!