कब्रिस्तान में बंद पडे निर्माण कार्य पर रोष प्रकट करते हुए आम मुस्लिम समाज ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा
शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय आम मुस्लिम समाज ने कब्रिस्तान में बंद पडे निर्माण कार्य को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन एसडीएम विनोद कुमार मीणा को सौपा! ज्ञापन में बताया कि कब्रिस्तान में एक वर्ष पूर्व एक हाॅल का निर्माण कार्य शुरू हुआ जो छ माह से बंद पडा़ हुआ है व नगर पालिका में जानकारी के लिए पूछने पर कोई भी संतोषप्रद जवाब नहीं दिया जाता है! ज्ञापन में बताया कि जनाजा रखने व जनाजा में जाने वालों के लिए बैठने की अभी कोई व्यवस्था नहीं होने से , काफी दिक्कत महसूस हो रही है! पूर्व में हाॅल बना हुआ था, जिसे भी गिरा दिया गया है! पालिका द्वारा कई कार्य चल रहे हैं, लेकिन राजनीति वश कार्य को बंद किये जाने से मुस्लिम समाज में रोष व्याप्त है! ज्ञापन देने वाले में सदर साकिर हुसैन सदर, राईस मोहम्मद , इमामुदीन, रफीक मो., बरकत अली, सलीम मो., मोसीन, याकूब मो., इरफान मो., सहित आम मुस्लिम समाज के लोग मौजूद थे!