ग्राम पंचायत जालखेडा में खुला उप स्वास्थ्य केन्द्र, ग्राम वासियों में खुशी की लहर!
शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
नवगठित ग्राम पंचायत जाल खेड़ा में खुला उप स्वास्थ्य केंद्र, ग्रामीणों ने खुशी मनाई! ग्राम वासियों ने उपसरपंच राजमल गुर्जर का मिठाई माला व साफा बंधवाकर अभिनंदन स्वागत किया गया! राजमल गुर्जर ने सभी ग्राम पंचायत वासियों का आभार जताया! ग्राम वासियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व कैबिनेट राजस्व मंत्री रामलाल जाट , पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट , मनीषहगामी लाल मेवाड़ा, प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़, संग्राम सिंह गुर्जर का आभार व्यक्त किया! इस दौरान जाल खेड़ा डेयरी अध्यक्ष लादू खाती, भंवरसिंह राठौड़ ,गोकुल, शंकर शर्मा, मुला, मगना राम, तेजूराम, बालूराम, रामस्वरूप, भेरु लाल, हिरालाल, शकर लाल, नानुराम , रामदेव, रामचंद्र कोली, श्रवण, सांवर , रणजीतसिंह, पन्नालाल , भेरु तेडवा सहित मौजूद थे!