-->
राजस्व मंत्री ने किया 80 दिव्यांग जनों को स्कूटी वितरण

राजस्व मंत्री ने किया 80 दिव्यांग जनों को स्कूटी वितरण

समाज के हर व्यक्ति को समान अवसर व संसाधन उपलब्ध करवाना राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता राजस्व मंत्री


भीलवाड़ा, 20 फरवरी।
राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट ने सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मांडल में विजन इंडिया वेलफेयर सोसाइटी के माध्यम से आयोजित स्कूटी वितरण समारोह में हिस्सा लिया।

राजस्व मंत्री श्री जाट ने विजन इंडिया सोसायटी की ओर से मांडल विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के 80 दिव्यांगजनों को इलेक्ट्रिक स्कूटी का वितरण किया। राजस्व मंत्री ने कहा की स्कूटी के माध्यम से दिव्यांगजनो को आने जाने में सहूलियत रहेगी।

उन्होंने इस दौरान राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
अपने संबोधन में श्री जाट ने कहा की राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से कोई वंचित नहीं रहे। इसलिए आमजन योजनाओं की जानकारी घर घर तक पहुंचाए।

राजस्व मंत्री ने बताया की मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत बड़ी सौगात देते हुए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रति परिवार बीमा राशि 10 लाख से बढाकर 25 लाख करने की घोषणा की।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article