श्री प्रज्ञा मिर्गी रोग निवारक समिति द्वारा आयोजित निशुल्क कैंप में 77 रोगीयों की जांच कर दवाई दी गई!
मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री प्राज्ञ मिर्गी रोग निवारक समिति द्वारा माह के द्वितीय मंगलवार को आयोजित कैंप अस्पताल परिसर में लगाया गया।जिसमे वरिष्ठ डॉक्टर आर के चंडक व टीम अपनी सेवाए प्रदान की। कैम्प के लाभार्थी स्वर्गीय श्री लादूराम लखारा राताकोट की पुण्य स्मृति में राहुल कुमार ,राजेश कुमार लखारा राताकोट हाल मुकाम विजयनगर रहे।
कैम्प मे 77 रोगियो को डॉक्टर द्वारा निशुल्क परामर्श दिया गया व एक माह की दवाई का निशुल्क वितरण किया गया!
मंत्री पदम चंद ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी,अध्यक्ष घेवर श्रीश्रीमॉल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया,कोषाध्यक्ष पारस बाबेल ने लाभार्थियों का परिचय दिया,कार्याध्यक्ष मूलचंद नाबेड़ा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
शिविर मे श्रीमती शांति देवी लखारा,राजेश शर्मा,प्रह्लाद लक्षकार, सांवर लाल सोनी,संजय जैन,सुरेश लोढ़ा,मदन लाल रांका , रामलाल कांठेड़ आदि ने सेवाए प्रदान की।
अनिल चौधरी ने सभा का संचालन व मरीजों की काउंसलिंग की।
पदम चंद जैन
*मंत्री*
श्री प्राज्ञ मृगी रोग निवारक समिति गुलाबपुरा