-->
श्री शुभम् प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में 47 रोगी हुए पंजीकृत!

श्री शुभम् प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में 47 रोगी हुए पंजीकृत!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में चल रहे चार दिवसीय चिकित्सा शिविर में दुसरे दिन तक 47 रोगीयों का हुआ पंजीयन!  श्री शुभम सेवा संस्थान द्वारा स्वर्गीय अमर सिंह  एवं इनकी धर्मपत्नी स्वर्गीय श्रीमती कंचन देवी चौधरी हुरडा वाले तथा स्वर्गीय श्री सुरेंद्र सिंह  डांगी की पुण्य स्मृति में शुभम प्राकृतिक चिकित्सालय में निशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ हुआ, चौधरी परिवार के अनिल कुमार, सुरेश कुमार, अभिनव कुमार, डॉक्टर प्रियांश, रितु वि क तथा चंदना प्रियदर्शना डॉ अपूर्वा तथा डांगी परिवार के श्रीमती उमराव कवर,  शांतिलाल, राजू गौतम, मोनू, संयम, सिद्धार्थ तथा स्नेह लता ललिता, रेखा ,नेहा एवं सिद्धि डांगी ने शिविर का शुभारंभ किया! संस्थान के संरक्षक पुरुषोत्तम नवाल सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा नवाल प्राकृतिक चिकित्सालय की विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी संस्थान के मंत्री अनिल चौधरी ने बताया कि इस शिविर में 47 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराकर इलाज प्रारंभ किया प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति द्वारा डॉ पार्थिव जोशी द्वारा घुटनों का कमर का गर्दन का दर्द एसिडिटी कब्ज मोटापा डायबिटीज ब्लड प्रेशर आदि का इलाज प्रारंभ किया सुरेश चौधरी ने बताया कि इस मौसम की बीमारी में प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति द्वारा अपनी इम्यूनिटी पावर बढ़ाएं एवं इस चिकित्सा पद्धति को अपनाएं रूचि न वाल ने कई प्राकृतिक नुक्से बताएं तथा यह भी बताया कि अपनी रसोई घर के अंदर सभी मसाले प्राकृतिक चिकित्सा का काम करते हैं इसलिए इनको हमेशा लेते रहे श्रीमती अर्चना जोशी योगाचार्य ने योग को अपने जीवन में अपनाने की सलाह दी एवं अपने तन और मन को स्वस्थ रखने को कहा अंत में श्री कृष्ण गोपाल जागेटिया ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया
 यह शिविर 26 फरवरी तक चलेगा, इस शिविर में टी सी जैन, सुगन चंद, नंदलाल तोषनीवाल, इंदर चंद टेलर तथा एसएन जागेटिया तथा मुन्नी जागेटिया वर्षा राठी, रुचि नवाल, रमा नवाल, सत्यनारायण लड्ढा, मदनलाल जोशी आदि मौजूद थे!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article