नगर पालिका ने 40 जनों को पट्टे वितरित किये
बुधवार, 8 फ़रवरी 2023
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
नगर पालिका की ओर से प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप बनाये जा रहे पट्टों के क्रम में बुधवार को 40 जनों को आवासीय पट्टे वितरित किये।
इस मौके पर सरकार की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक कृष्णकांत त्रिवेदी, नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी, अधिशासी अधिकारी भानु प्रताप सिंह राणावत एवं पार्षदगण मौजूद रहे।
पालिका के अधिशासी अधिकारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि धारा 69 ए के अंर्तगत आज 40 जनों को पट्टे बांटे गये है। इस मौके पर पार्षद मोहन गुर्जर, अशोक छीपा, लालाराम नायक, मुकेश कुमार मलावत, कमलेश धाकड़ मौजूद रहे।