भीलवाड़ा से खाटूधाम निशान पदयात्रा शुरू, हाथों में निशान लेकर रवाना हुए 31 भक्त
भीलवाड़ा,मूलचन्द पेसवानी
भीलवाड़ा में श्री श्याम युवा मित्र मंडल समिति (रजि.) भीलवाड़ा द्वारा आयोजित भीलवाड़ा से खाटूधाम पंचम विशाल श्री श्याम निशान पदयात्रा मंगलवार सुबह 6 बजे बाबा श्री श्याम की एवं 31 निशानों की पूजा अर्चना करके श्री श्याम मंदिर, सी सेक्टर, शास्त्री नगर से बाबा श्री श्याम के जयकारों एवं ढोल नगाड़ो की करतल धवनि के साथ रवाना हुई, जिसका शहर के मुख्य मार्गो पर श्याम भक्तों द्वारा पुष्प वर्षा एवं माला पहनाकर पदयात्रियों का स्वागत किया गया।
मंडल के मीडिया प्रभारी रितेश गर्ग ने बताया कि 11 दिवसीय निशान पदयात्रा में विवेक बेरीवाला के साथ दिनेश गौड़, आयुष गर्ग, सुनील तिवारी, सुरजीत सिंह भाटी, विवेक शाह, कुलदीप सिंह, अभिषेक शाह, कुशल अग्रवाल, सत्यप्रकाश लोहिया, सिद्धार्थ बूबना, देवेंद्र राणावत, संजय चैधरी, विशेष शर्मा, मनीष हिरानी, जयदीप मिश्रा, गुंजन सैनी, पवन गोयल, लाभचंद प्रजापति, नितिन अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, लोकेश सोनी, दिनेश अडवाणी, देवेश पाटीदार, हर्षल गर्ग, महावीर शर्मा, अशोक कुमावत, रोहल रावल, वर्दीचंद शर्मा, गवीश मावत, नरेश गनेड़ीवाल, कैलाश नाथ एवं अन्य श्याम भक्त बाबा श्री श्याम के निशान लेकर रवाना हुए। यात्रा के दौरान ग्राम भोजियावास (किशनगढ़) में दिनांक 19 फरवरी को बाबा श्री श्याम की विशाल भजन संध्या का आयोजन रहेगा।जिसमे भजन गायक सुनील शर्मा (जयपुर), नेहा-निहारिका माहेश्वरी (जयपुर), पिंकी गेहलोत (अजमेर) द्वारा बाबा श्री श्याम को भजनो से रिझाया जायेगा। 23 फरवरी को ग्राम लामिया (खाटूधाम) में पारस बेरीवाला एवं अक्षत अग्रवाल द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया जायेगा।