वैष्णव युवा समिति के तत्वावधान में सामूहिक विवाह सम्मेलन 22 अप्रैल को, श्री गणेश जी को न्यौता!
शनिवार, 11 फ़रवरी 2023
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) श्री वैष्णव समाज युवा सेवा समिति नसीराबाद के तत्वावधान मे द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन 22 अफ्रेल (अक्षय तृतीया) को श्री बामणिया बालाजी धाम पर आयोजित किया जायेगा! विवाह सम्मेलन में समिति द्बारा 21 जोडो का लक्ष्य रखा गया!
सम्मेलन अध्यक्ष कैलाश वैष्णव नान्दला ने बताया कि सम्मेलन हेतू बुधवार को खोडा गणेश जी महाराज को निमंत्रण दिया गया । सम्मेलन घोषणा के साथ ही समाज बन्धुओं की सहयोग हेतू समाज के भामाशाओ के द्बारा निरन्तर सहयोग की घोषणा प्रारंभ हो गई । सम्मेलन मे 21 जोडो का लक्ष्य रखा गया है । जिसमे वर व वधु के लिए 11000 - 11000 रुपये शुल्क राशि रखी गई है व रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ कर दिया गया है जिसमें 4 जोडो का रजिस्ट्रेशन हो चुका है । समिति की ओर से वर को सूट का कपडा , साफा मोड तूर्रा कलगी कमरबंध व गरजोडा व वधु को सासू छाबडा बैस , बरी बैस , पंलग , गददा , तकिया , कम्बल , बेडशीट , सिलाई मशीन , अलमारी , स्टील बर्तन(21) , दो कुर्सी प्लास्टिक , छत का पखा , दिवार घडी व डेसिग टेबल । सोने मे नांक का कांटा , मगंलसूत्र । चांदी मे पायजेब , बिछुडिया , अंगुठी , छीक चोथ एंव अन्य की व्यवस्था कन्यादान से प्राप्त सामग्री से की जायेगी । वैष्णव ने सभी समाज बन्धुओं से इस ऐतिहासिक सम्मेलन मे तन मन धन से सहयोग करने की अपील की है ।