-->
शाहपुरा के 12 युवा बनेंगे भारतीय सेना में अग्निवीर, निकाला जुलूस

शाहपुरा के 12 युवा बनेंगे भारतीय सेना में अग्निवीर, निकाला जुलूस

त्रिमूर्ति स्मारक बंद होने पर प्रमुख द्वार पर ही प्रणाम कर पुष्प अर्पित कर गए ये वीर
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी 
शाहपुरा के 12 युवाओं का भारतीय सेना में अग्निवीर के रूप में चयन हुआ है। भर्ती प्रक्रिया में शौर्य डिफेंस एकेडमी शाहपुरा के कुल 12 युवाओं का चयन हुआ है। चयनित हुए युवाओं का गुरुवार को कस्बे में जुलूस निकाला गया। महलों के चैक से जुलूस प्रारंभ हुआ जो उम्मेद सागर रोड स्थित एकेडमी पर आकर संपन्न हुआ। जूलूस में ट्रेक्टर पर सवार होकर निकले इन युवाओं का जगह जगह पर कस्बे वासियों ने स्वागत किया। त्रिमूर्ति चैराहे पर स्थित स्मारक पर ये अग्निवीर जब अमर शहीद बारहठ प्रतिमाओं की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करने पहुंचे तो स्मारक के मुख्य द्वार पर ताला जड़ा हुआ था और आसपास कोई भी नगरपालिका का कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं दिखा तो इन अग्निवीरों ने त्रिमूर्ति स्मारक के मुख्य द्वार पर ही प्रणाम करके वहीं पर पुष्पांजलि अर्पित की। 
एकेडमी के संचालक मुकेश तांबी ने बताया कि इस वर्ष एकेडमी के लेहरु जाट, रामधन जाट, सुनील प्रजापत, सुनील जाट, सत्तू गोस्वामी, वीरेंद्र जाट, अनिल जाट, राहुल सिंह, महिपाल सिंह, हनुमान तेली, प्रहलाद जाट व मुकेश गोस्वामी का अग्निवीर भर्ती परीक्षा में चयन हुआ है।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article