गुलाबपुरा श्री चिंता हरण बालाजी मंदिर में अखंड 108 रामायण पाठ शुरू!
शनिवार, 11 फ़रवरी 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय राजकीय चिकित्सालय के सामने स्थित श्री चिंता हरण बालाजी मंदिर में अखंड 108 श्री रामचरितमानस पाठ रामायण पाठ आज शनिवार से शुरू होगा! उक्त पाठ श्री श्री 108 महंत श्री लवकुश दास जी महाराज के सानिध्य में किया जा रहा है, पाठ अयोध्या के प्रखंड विद्वानों द्वारा किया जाएगा! यज्ञ आचार्य अमरदीप शास्त्री जी ने बताया की विधि विधान से रामायण पाठ का पूजा पाठ करवा कर किया जायेगा! इस धार्मिक आयोजन में 9 कुंड यज्ञ दिनांक 22 मई 2023 सोमवार से प्रारंभ होकर पूर्णाहुति दिनांक 30 मई 2023 मंगलवार गंगा दशहरा पर होगी!