-->
अभिभाषक संघ सम्मान समारोह में विधायक सांखला ने विधायक कोष से 10 लाख रुपये अधिवक्ता भवन के लिए घोषणा की!

अभिभाषक संघ सम्मान समारोह में विधायक सांखला ने विधायक कोष से 10 लाख रुपये अधिवक्ता भवन के लिए घोषणा की!

 गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय अभिभाषक संघ द्वारा एसडीएम सभागार में  सम्मान समारोह  आयोजन किया गया! कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक जब्बर सिंह सांखला, पूर्व पालिकाध्यक्ष धनराज गुर्जर का का अभिभाषक संघ अध्यक्ष परमेश्वर शर्मा के नेतृत्व में वकीलों ने साफा पहना, इन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।  सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक सांखला ने सभी वकीलों की कार्यप्रणाली की प्रसंसा कर्ती हुए बताया कि समाज की न्याय व्यवस्था को सुचारू चलाने के लिए वकीलों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है । वकीलों के बैठने के लिए अधिवक्ता भवन निर्माण के लिए उन्होंने विधायक कोष से 10 लाख रु की अनुन्सशा की । उन्होने इस अवसर पर कहा कि नगरपालिका के पालिकाध्यक्ष से भी भवन निर्माण के लिए 10 लाख रु की राशि जारी कराकर एक अच्छा भवन बनाने की बात कही । वही पालिकाध्यक्ष गुर्जर ने पूर्व में कराए गए कार्यो के बारे में बताते हुए उन्होने वकीलों की सुविधा के लिए भवन की आवश्यकता बताया । 
 इससे पूर्व संघ के अध्यक्ष परमेश्वर शर्मा ने अतिथियों का स्वागत कर अभिनन्दन करते हुए उन्होंने अभिभाषक संघ द्वारा किये जा रहे कार्यो के बारे में बताते हुए अधिवक्ता चैम्बर व भवन की आवश्यकता बताई । सचिव राजकुमार वैष्णव ने सभी का आभार व्यक्त किया व संचालन गोपाललाल वैष्णव ने किया । इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा का भी स्वागत किया । कोषाध्यक्ष प्रेमसिंह पालडेचा, पुस्तकालय सचिव रामगोपाल जाट, वही वरिष्ठ अधिवक्ता श्यामलाल त्रिवेदी, रतनकुमार जैन,प्रदीप रांका,राजेश मेहता, ललित धनोपिया, साँवरनाथ योगी, मोहम्मद निसार, दिनेश मेहता, सुरेश दाधीच, घनश्याम सिंह,शरीफ मोहम्मद,  विवेक बम्ब, रेखा चौहान, ज्योतिबाला आमेटा, दीपक गर्ग, सांवरलाल सेन, रामदयाल जाट, अनुराग कांकरिया, पीयूष मेवाड़ा,रामकुंवार प्रजापति  सहित  अधिवक्तागण मौजूद थे ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article