-->
वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया!

वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)  पंचायत समिति हुरडा क्षेत्र की एकमात्र अंग्रेजी माध्यम  महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय हुरडा में वार्षिकोत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ! कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंचायत समिति हुरड़ा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस केदार लाल बेरवा की अध्यक्षता में व अति विशिष्ट अतिथि सरपंच सायरी देवी जाट, विशिष्ट अतिथि एवं भामाशाह जीएसएस अध्यक्ष गजराज चौधरी, उपाध्यक्ष कालूराम भांबी, पूर्व सरपंच सूरजमल यादव, पंचायत समिति सदस्य  मिश्रीलाल बलाई, समाजसेवी रतन लक्षकार ,रफीक मोहम्मद ,वीरेंद्र सिंह गहलोत ,मूलचंद रेगर, सत्येंद्र गर्ग, शांतिलाल जीनगर, यूसुफ मोहम्मद, सद्दीक मोहम्मद, ओमप्रकाश खटीक  द्वारा मां वीणा वादिनी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर शुभारंभ हुआ। विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों एवं भामाशाह का स्वागत अभिनंदन किया गया। संस्था प्रधान माधवलाल गुर्जर ने सभी अतिथियों का स्वागत उद्बोधन कर विद्यालय की  शैक्षिक ,सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं महात्मा गांधी विद्यालय के भवन निर्माण हेतु राज्य सरकार द्वारा वित्तीय स्वीकृति एवं टेंडर प्रक्रिया पूरी करने पर सरकार सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का आभार जताया। प्रधान राठौड़ ने साहसी पराक्रमी मेवाड़ के योद्धा राणा सांगा  एवं स्वतंत्रता सेनानी महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर नमन करते हुए बताया कि देश पर भारी आक्रमणकारियों का बहादुरी से सामना करते हुए मातृभूमि के लिए अपने प्राण न्योछावर किए हैं एवं महात्मा गांधी द्वारा सत्य एवं अहिंसा का मार्ग प्रशस्त कर संपूर्ण विश्व में प्रतिस्थापित करने वाले भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत रहे हैं ।ऐसे महापुरुषों के आदर्श जीवन एवं उनके कल्याणकारी विचारों को अपनाकर सदैव राष्ट्र एवं समाज की सेवा करनी चाहिए।  जनप्रतिनिधियों द्वारा भामाशाह एवं कक्षा कक्ष निर्माण  करवाने एवं भामाशाह को प्रेरित करने वाले सत्येंद्र गर्ग एवं विद्यालय में सहयोग देने वाले  शांतिलाल जीनगर को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। छात्र-छात्राओं द्वारा बोर्ड परीक्षाओं में 75% से अधिक अंक अर्जित करने  पर पूर्व सरपंच सूरजमल यादव एवं पूर्व पीईईओ कालूराम भांभी  द्वारा पारितोषिक के रूप में नगद राशि प्रदान करने की घोषणा की । मुख्य अतिथि प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ एवं अतिथियों द्वारा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं,भामाशाहो को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। मंच संचालन व्याख्याता शांतिलाल जीनगर एवं वरिष्ठ अध्यापक वफात मोहम्मद ने किया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article