-->
चारभुजा महिला मंडल द्वारा आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा का पूर्णाहुति के साथ हुआ समापन!

चारभुजा महिला मंडल द्वारा आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा का पूर्णाहुति के साथ हुआ समापन!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)  चारभुजा महिला मंडल द्वारा हुरडा में आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा का समापन हुआ!  सात दिवसीय भागवत  कथा का वाचक पंडित  पवन कुमार शास्त्री के मुखारविंद से किया गया!  जांगिड़ फार्म हाउस में समापन कार्यक्रम में व्यासपीठ पर भाजपा नेता धनराज गुर्जर, हुरडा सरपंच शायरी देवी जाट ,पूर्व सरपंच कैलाश जाट, जीएसएस अध्यक्ष गजराज जाट, प्रह्लाद झवर, ओम प्रकाश वैष्णव , पत्रकार रामेश्वर प्रसाद सोनी, रतनलाल लखारा ने व्यास पीठ पर कथा वाचक शास्त्री का माल्यार्पण कर साफा बंधवा कर  स्वागत सत्कार किया! भागवत कथा के समापन पर पंडित शास्त्री ने कृष्ण सुदामा का सुंदर वर्णन सुना कर सभी श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया !इस दौरान सुदामा कृष्ण प्रेम के माध्यम से जीवंत झांकी द्वारा कथा के वृतांत  से सबको भगवान के प्रति प्रेम व श्रद्धा मे गोता लगवा कर मंत्रमुग्ध कर  दिया! पंडित शास्त्री ने कथा में बताया कि मित्र सुदामा जैसा होना चाहिए जो त्रिलोकी के नाथ को श्राप के चने स्वम खाकर मित्रता निभाई मित्र को कष्ट न हो इसको जान कर भी सब दुखों को स्वम ने उठाकर मित्र धर्म की मिसाल पेश की! सुदामा ने कभी भी भगवान कृष्ण से कुछ नहीं मांगा! सच्ची मित्रता जीवन भर याद रहती है! ब्राह्मण सुदामा के वृतांत के दौरान बताया कि ब्राह्मण दूसरों को केवल आशीर्वाद देता है जो फलता फुलता है ! पंडित शास्त्री ने भागवत कथा का अंतिम श्लोक  सरपंच शायरी देवी जाट ने 21हजार का सहयोग भी किया!महिला मंडल की मंजू लखारा, चदा शर्मा, बबीता वैष्णव, आशा सोनी, कल्पना शर्मा ने सफल आयोजन के लिए सभी ग्राम वासियों का आभार व्यक्त किया,   सरपंच शायरी देवी जाट का भी सहयोग के लिए मंडल की ओर से अभिनंदन  किया!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article