मैडल जीत कर विधालय पहुंचने पर छात्र का किया स्वागत सम्मान!
बुधवार, 18 जनवरी 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र राजपाल जाट के 19 वर्ष एथलीट प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल जीतकर विधालय पहुंचने पर विधालय परिवार द्वारा स्वागत सम्मान किया गया! विधालय के सभागार में आयोजित समारोह में संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल व वरिष्ठ शिक्षक लालसाहब सिंह,बसंत कुमार जैनआदि ने माला व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया!
संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि 19 वर्ष एथलीट प्रतियोगिता के 100 मीटर दौड़ में राज्य स्तर पर सिल्वर मेडल प्राप्त किया व राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया। राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता अप्रैल माह में संभावित है, उसमें राजपाल जाट भाग लेगा इस दौरान विद्यालय के स्टाफ वरिष्ठ शिक्षक लाल साहब सिंह, अरविंद लड्ढा,अरविंद व्यास,मुकेश सेन,राकेश शर्मा, सूर्य प्रकाश गर्ग,विजयलक्ष्मी शर्मा, निराशा जैन, सरिता शर्मा आदि मौजूद थे।