-->
वार्षिकोत्सव,भामाशाह समारोह कार्यक्रम राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया।

वार्षिकोत्सव,भामाशाह समारोह कार्यक्रम राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया।

बदनौर@शक्तिसिंह|| कस्बे में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में मंगलवार को वार्षिकोत्सव सम्मान समारोह राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया। मुख्य अतिथि प्रधान ऐश्वर्या रावत,अध्यक्षता सरपँच नरेंद्र सिंह राठौड़ व विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक हगामीलाल मेवाड़ा,पूर्व उपजिला प्रमुख रामचन्द्र सेन,एडिशनल ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आसीन्द भंवरलाल वर्मा,पूर्व प्रधानाचार्य आशा शर्मा,पूर्व उपप्रधान घनश्याम सिकलीगर,भाजपा ग्रामीण मण्डल महामंत्री प्रताप सिंह चौहान,पेंशनर्स मंच शाखा बदनौर अध्यक्ष चतर्भुज मारु, भारत विकास परिषद शाखा बदनौर अध्यक्ष ओमप्रकाश वैष्णव,भामाशाह मनमोहन शर्मा,जगदीशचन्द्र टांक,युवा जागरण मंच अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़,कैलाश टेलर,माधव मित्र परिषद अध्यक्ष श्यामसुंदर शर्मा,यूथ कोंग्रेस तहसील अध्यक्ष अनिल शर्मा,मदन सिंह रावत,सुरेंद्र सिंह रावत सहित अतिथि थे। संस्थाप्रधान गोपाल सिंह राठौड़ व अध्यापक परमेश्वर व्यास,पालगिरी ने अतिथि को माला पहनाकर स्वागत किया। मा शारदे की तस्वीर पर दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। संचालन राजेन्द्र बडोला सहायक प्रशासनिक अधिकारी ने किया। पूर्व प्रधानाचार्य आशा शर्मा जयपुर,कमल किशोर जैसलमेर से वार्षिकोत्सव में शामिल होने पर सम्मान किया। प्रधानाचार्य गोपाल सिंह राठौड़ ने विद्यालय विकास, भौतिक  व शैक्षिक गतिविधियों पर प्रतिवेदन व्यक्त किया।  

भामाशाह जितेन्द्र पलासिया ने कम्प्यूटर सेट, मंजू वर्मा ने 15 हजार के सीसीटीवी कैमरे,अध्यापक लीलाधर ने ग्यारह हजार कमलकिशोर ने पांच हजार भेंट किये प्रस्ततिपत्र व शील्ड देकर सम्मान किया। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। प्रतिभस्वान छात्र- छात्राओं को प्रस्ततिपत्र व सील्ड देकर सम्मानिक किया गया। छात्रा अंतिमा माली ने भरतनाट्यम, छात्रों ने योग व पिरामिड प्रदर्शन,दक्षराज व साथियों ने नाटक मंचन कोरोना,मनीषा एवं सखियों ने सामूहिक नृत्य ओ आयो राजस्थान,समूह नृत्य ढोलिका महक पर प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर विद्यालय स्टाफ छात्र-छात्राए व ग्रामीण मौजूद थे।

 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article