सैनिक कल्याण सहायता समिति के उपाध्यक्ष का चित्तौड़गढ़ दौरा
गुरुवार, 12 जनवरी 2023
राशमी (चित्तौड़गढ़) कैलाश चन्द्र सेरसिया
राज्य स्तरीय सैनिक कल्याण सहायता समिति के उपाध्यक्ष श्री राम सहाय बाजिया बुधवार को चित्तौड़गढ़ के दौरे पर रहे। यहां उन्होंने जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर गीतेश श्री मालवीय सहित अधिकारियों से भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के विषय में चर्चा की। उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों के लिए भूमि आवंटन, कैंटीन सुविधा, ECHS सुविधा आदि विषयों पर प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
श्री बाजिया ने भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना तथा इनके त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया। उन्होंने शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं का सम्मान भी किया। इस अवसर पर श्री बाजिया ने कहा कि राजस्थान सरकार सैनिक कल्याण को लेकर प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार सैनिकों की वीरांगनाओं को अनुकंपा नौकरियां दे रही है। उन्होंने अधिकारियों को सैनिकों से जुड़े मसलों में अधिक संवेदनशीलता से काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन सैनिकों के लिए समय-समय पर सम्मान समारोह आयोजित करें।
इस अवसर पर सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल उदय सिंह सोलंकी, भूतपूर्व सैनिक एवं उनके परिवार सहित जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।