स्कूली छात्रों ने व्यवसायिक शिक्षा के तहत पॉलीहाऊस का भ्रमण कर जानकारी हासिल की!
बुधवार, 11 जनवरी 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) कालियास राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने पॉलीहाऊस का भ्रमण कर जानकारी हासिल की! स्कूल में संचालित व्यवसायिक शिक्षा के तहत ट्रेड एग्रीकल्चर के विद्यार्थियों ने ईनाणी फार्म हाउस सरेरी में पॉलीहाउस का विजिट किया! प्रधानाचार्य सुभाष कुमार सांखला, महिला प्रभारी प्रियंका शर्मा , व्यवसायिक प्रशिक्षक नवीन कुमार बसीटा व ईणानी फार्म हाउस के संचालक भागचंद सालवी के मार्गदर्शन में पोली हाउस में होने वाली विपरीत मौसम में सब्जियों की खेती के बारें में बताते हुए शिमला मिर्च खीरा आदि की खेती के बारे में बच्चों को जानकारी दी व शिमला मिर्च में लगने वाले रोग व कीटों पर प्रयोग होने वाली विभिन्न दवाइयों के बारे में जानकारी दी तथा यह बताया किस प्रकार से पोली हाउस व्यवसाय के रूप में अपनाया जा सकता है तथा एक अच्छी आमदनी प्राप्त की जा सकती है व पोली हाउस को बनाने की जानकारी दी और और बताया कि यहां पर 12000 वर्ग मीटर में तीन पॉलीहाउस सेट लगे हैं जिसमें एक पॉलीहाउस का एरिया 4000 वर्ग मीटर है सभी में शिमला मिर्च लगाई गई है कक्षा 9वीं और 10वीं के बच्चों को यह शिक्षा प्राप्त हुई कि भविष्य में कृषि एक अच्छे व्यवसाय के रूप में भी अपनाया जा सकता है!