नगर माहेश्वरी महिला संगठन के द्वारा जरुरतमंद बच्चों को ऊनी जर्सीया वितरित की गई!
शुक्रवार, 20 जनवरी 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगर माहेश्वरी महिला संगठन के तत्वधान में जरुरतमंद बच्चों को ऊनी जर्सीया वितरित की गई! इस दक्षिणी प्रांत की माहेश्वरी महिला संगठन की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोरमा काल्या व माहेश्वरी महिला संगठन मंत्री सरोज गगड़ , नगर माहेश्वरी महिला संगठन अध्यक्ष कांता सोमानी के आतिथ्य में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय इंदिरा कॉलोनी में भामाशाह कांता सोमानी की ओर से 25 छात्र-छात्राओं को जर्सिया वितरण की गई। प्रधानाचार्य सुरेश चन्द्र ने भामाशाह एवं सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया । इस दौरान लीला कोगटा , मोनिका कोगटा , अंजू लड्ढा एवं विद्यालय के स्टाफ सदस्य संतोष चौधरी, श्रीमती सुदर्शना कावड़िया, श्री सुशील कुमार, मंजू जीतरवाल आदि मौजूद थी।