खुशी परियोजना के तत्वावधान में भामाशाह के सहयोग से जरुरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरण किए
रविवार, 22 जनवरी 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के वित्तीय सहयोग ,महिला एवं बाल विकास विभाग व केअर इंडिया के संयुक्त तत्वावधान द्वारा संचालित ख़ुशी परीयोजना द्वारा ग्राम पंचायत भोजरास के चैनपुरिया में जरूरत मंदो को स्वेटर वितरीत करवाये गये।
भामाशाह रजनीश , रश्मि बिड़ला (महादेव साड़ी सेंटर ,बिजयनगर) द्वारा आँगनबाड़ी व स्कूल के बच्चों को ऊनी स्वेटर व बिस्किट दिए गये। इस दौरान समाजसेवी अशोक अजमेरा, रेखा अजमेरा, कविता मारू, रामधन बैरवा , नारायण जाट, पूरण मल बैरवा, विशाल कुमार सहित ग्रामीण मौजूद थे।सभी ने भामाशाह को इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद दिया।