भाजपाई व अधिवक्ताओं ने मंडल महामंत्री एडवोकेट खटीक का जन्मदिन मनाया!
बुधवार, 18 जनवरी 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
भाजपा ग्रामीण मण्डल महामंत्री ओम प्रकाश खटीक का जन्मदिन भाजपाई व अधिवक्ताओं ने मनाया! सभी एडवोकेट खटीक का माला पहनाकर बधाई दी , मिठाई खिला कर मुँह मीठा करवाकर दीर्घायु की कामना की I इस अभिभाषक संघ अध्यक्ष परमेश्वर शर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष हरीश शर्मा, पालिका उपाध्यक्ष सावरनाथ योगी, भाजयुमो अध्यक्ष प्रवीण सारडा,अधिवक्ता राजेश चंदेल,पीयूष मेवाडा, अशोक अजमेरा, अनिल वैष्णव खारी का लाम्बा आदि मौजूद थे I