पेंशनर्स मंच ने चिकित्सालय में अलग काउंटर खोलने को लेकर एसडीएम मीणा को ज्ञापन सौंपा!
बुधवार, 4 जनवरी 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा- गुलाबपुरा पेंशनर्स मंच ने अपनी मांगों को लेकर स्थानीय उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा को ज्ञापन सौंपा! पेंशनर्स मंच ने पेंशनर के लिए हॉस्पिटल में अलग से काउंटर खोलने की मांग को लेकर पेंशनर मंच से शहीद सर्किल से एसडीएम कार्यालय तक रैली निकाल कर एसडीम को ज्ञापन सौंपा! ज्ञापन में पेंशनर्स मंच ने चिकित्सालय में अलग से पेंशनर्स के लिए काउंटर खुलवाने की मांग की गई! इस दौरान मंच सरंक्षक सत्यनारायण अग्रवाल, अध्यक्ष लक्ष्मी लाल पीपाडा, कार्यकारी अध्यक्ष केडी मिश्रा, गोवर्धन पारीक, किशोर राजपाल, दाऊद मो., राजेन्द्र कुमार जोशी, सुरेन्द्र मिश्रा, रघुवीर सिंह, जमना लाल, मदन लाल जोशी राधेश्याम वैष्णव सहित पेंशनर्स मौजूद थे!