-->
ग्राम खारी का लाम्बा विधालय में छात्रों के विदाई समारोह व वार्षिकउत्सव का आयोजन!

ग्राम खारी का लाम्बा विधालय में छात्रों के विदाई समारोह व वार्षिकउत्सव का आयोजन!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खारी का लांबा में वार्षिक उत्सव एवं कक्षा 12 के छात्र छात्राओं को विदाई समारोह आयोजित किया गया! कार्यक्रम   पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया! जनप्रतिनिधियों एवं भामाशाह द्वारा वीणावादिनी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
संस्था प्रधान ओम प्रकाश नुवाल ने सभी अतिथियों  का स्वागत अभिनन्दन कर   वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। प्रधान राठौड़ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छात्र छात्राओं को अपने जीवन में सफल होने की शुभकामनाएं दी एवं सोशल मीडिया का सदुपयोग करने ,वाहन चलाते समय सावधानी बरतने सहित शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों का निवेश कर जीवन में सफल होकर विद्यालय से उम्र भर जुड़ाव रखने की बात कही । प्रधान राठौड़ ने पंचायत समिति हुरडा मद से राजकीय प्राथमिक विद्यालय बाबरिया का खेड़ा एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लांबा में चार दिवारी निर्माण सहित ग्राम पंचायत लांबा में मॉडर्न पक्षी आश्रय स्थल का निर्माण करवाने की घोषणा की ।पूर्व सरपंच लांबा हनुमंत सिंह राठौड़ ने   विदाई ले रहे हैं सभी छात्र-छात्राओं को शुभ आशीष देते हुए अपनी रूचि के अनुसार प्रयास कर जीवन में आगे बढ़ने की सीख दी। जनप्रतिनिधियों द्वारा विद्यालय के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को पारितोषिक वितरण किए गए।
आगामी गणतंत्र दिवस 2023 पर सभी विद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए भोजन प्रसाद की घोषणा भामाशाह  गोपाल बाबरिया की तरफ से की गई। स्थानीय विद्यालय में कार्यरत लक्ष्मी नारायण खटीक एवं गिरिराज वैष्णव का इसी सत्र में राजकीय सेवा कार्यकाल पूर्ण होने पर इनकी तरफ से सभी छात्र-छात्राओं का स्नेह भोज रखा गया।इस दौरान
पूर्व सरपंच कुलदीप परिहार , नारायण गुर्जर,  सांवर लाल रेगर,जीवन ज्योति रक्तदाता समूह के हेमराज जाट,सौरभ सोनी, जय भोले ग्रुप के मनोज माली,भामाशाह महेंद्र जाट,कैलाश चौधरी ,मदन भांभी,गोपाल वैष्णव, शान्ति लाल मेडतवाल ,प्रहलाद सिंह राठौड़,उदय लाल लक्षकर,अनिल वैष्णव, बक्सा राम देवासी सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
मंच संचालन शारीरिक शिक्षक रामलाल लोहार ने किया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article