बावलो का खेड़ा विधालय में भामाशाह गर्ग परिवार द्वारा हाॅल निर्माण करवा कर भेट किया गया!
बुधवार, 25 जनवरी 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) बावलो का खेड़ा,हुरडा विधालय में वार्षिक उत्सव आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अतिथि पीईईओ शिवकुमार टेलर, महात्मा गांधी स्कूल प्रधानाचार्य माधव लाल गुर्जर,सरपंच सायरी देवी जाट एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व बीआरसीएफ वीरेंद्र सिंह गहलोत, प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग , प्रधानाध्यापक कैलाश चंद्र व्यास , एसएमसी अध्यक्ष ताराचंद गुर्जर उपस्थित रहे । इस अवसर पर गर्ग परिवार गुलाबपुरा के महान शिक्षाविद एवं समाजसेवी श्री भंवर लाल जी गर्ग की स्मृति में राजेंद्र गर्ग, सत्येंद्र गर्ग, श्रीमती मंजू गर्ग गुलाबपुरा के परिवार द्वारा विद्यालय में 20×20 कक्षा कक्ष का निर्माण करवा कर सप्रेम भेंट किया गया। संस्था प्रधान कैलाश चंद्र व्यास एवं अध्यापक गोपाल लाल भांबी द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण व , साफा पहनाकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि शिव कुमार टेलर ने वार्षिक उत्सव के अवसर पर विद्यार्थियों को अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होकर भविष्य उज्जवल होने की शुभकामनाएं दी तथा इस अवसर पर बालिकाओं को खेल के प्रति भी जागरूक होने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथियों द्वारा छात्राओं को पारितोषिक पुरस्कार वितरण किया गया। भामाशाहों एवं मुख्य अतिथियों को विद्यालय परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गए। इस दौरान पीईईओ क्षेत्र के संस्था प्रधानाध्यापक श्रीमती कृष्णा चौधरी ,श्रीमती प्रियंका जाट, श्रीमती सुनीता यादव ,श्रीमती हंसा कवर, श्रीमती नीलम चौधरी, श्रीमती मनीषा शर्मा, सुश्री लक्ष्मी प्रजापत, सुश्री गुलनाज बानो उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन महेश कुमार सैनी ने किया । भामाशाह गर्ग परिवार के प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग की शिवकुमार टेलर, सायरी देवी , प्रधानाचार्य माधव लाल गुर्जर, प्रधानाध्यापक कैलाश चंद्र व्यास व ग्राम वासियों ने सराहना की एवं आभार व्यक्त किया। भामाशाह प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने भविष्य में भी ऐसे कार्य करने के लिए मंशा जाहिर की। प्रधानाध्यापक कैलाश चंद्र व्यास ने अतिथियों का आभार प्रकट किया।