ग्राम भोजरास में मालासेरी डूंगरी प्रधानमंत्री मोदी की सभा के लिए पीले चावल बांटें गये!
शुक्रवार, 27 जनवरी 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम भोजरास में भगवान देवनारायण मालासेरी की 1111वी जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर पीले चावल बाट कर सभी देव भक्तो को निमंत्रण दिया गया! भाजपा मंडल महामंत्री अशोक अजमेरा, महिला मोर्चा रेखा देवी अजमेरा , नारायण गुजर ,रघुनाथ सिंह चौहान ,राजवीर सिंह ,जगदीश टेलर, महावीर पुरी,श्याम लाल तेली,संजय शर्मा ,दीपक खारोल,कवर लाला खारोल ,रामपाल खारोल, बंसी जैतमाल,कैलाश खाती ,महावीर खारोल ,शंकर खारोल,अमरचंद भील,पुराण भील , बरदा खारोल,मिश्री लाल शर्मा ,राजू सहित सभी ने ग्राम घुम घुम कर लोगों को मालासेरी डूंगरी चलने का निमंत्रण दिया गया!
मंडल महामंत्री अशोक अजमेरा ने बताया की शनिवार को प्रातः 8 बजे बस द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में पहुंचेगें व भगवान देव नारायण मालासेरी का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे!