-->
पेच एरिया में रास्ते को अवरुद्ध कर बंद करने के विरोध में सकल नागरिक मंच द्वारा राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा!

पेच एरिया में रास्ते को अवरुद्ध कर बंद करने के विरोध में सकल नागरिक मंच द्वारा राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय सकल नागरिक मंच द्वारा पेच एरिया में मुख्य द्वार पर तारबंदी करके मार्ग बंद करने के विरोध में शहर में रैली निकाल कर उपखंड कार्यालय पहुंचे जहां महामहिम राज्यपाल के नाम का ज्ञापन एसडीएम विनोद कुमार मीणा को सौपा! ज्ञापन में बताया कि पेच एरिया जहाँ स्पिनफेड, नगरपालिका की भूमि पर अतिक्रमण कर तारबंदी करके रास्ता बंद कर दिया गया है! पेच एरिया में बच्चों के खेलने का मैदान व हरित राजस्थान के तहत कई पेड पौधे लगाये गये है एवं पक्षी शाला भी स्थित है, वहाँ जाने का रास्ता अवरुद्ध करने का आरोप लगाया गया है, जिसे शीघ्र हटाने की मांग की गई! इस दौरान भाजपा नेता धनराज गुर्जर, करतार सिंह राठौड़, भाजपा  मंडल अध्यक्ष हरिश शर्मा,बलवीर मेवाडा, देवीलाल शर्मा, घनश्याम सिंह, अमर सिंह, गुड्डू सिंधी, सहित सैकड़ों नगरवासी मौजूद थे!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article