-->
अंटाली में विधालय की प्रतिभाओं एवं नियमित भामाशाहो का सम्मान किया गया!

अंटाली में विधालय की प्रतिभाओं एवं नियमित भामाशाहो का सम्मान किया गया!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)  अंटाली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के संयुक्त वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री के प्रतिनिधि महावीर प्रसाद चौधरी व विशिष्ट अतिथि सरपंच दुर्गा सिंह राठौड़ एवं प.स. सदस्य भेरूलाल खटीक, कांग्रेस नगर अध्यक्ष महावीर प्रसाद बाबेल, संपत राज मेहता  ने मां सरस्वती के दीप प्रज्वलित कर वार्षिक उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की!  कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं सहित नियमित भामाशाहो का सम्मान  किया गया।
 संस्था प्रधान पीईईओ शारदा शर्मा ने सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत अभिनंदन करते हुए विद्यालय की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी । तथा अपने पीईईओ क्षेत्र में राजस्थान सरकार के आदेशानुसार महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में पानी का होद एवं मोटर एवं विद्यालय में अध्यापकों की कमी को पूरा करने की मांग क्षेत्रिय जनप्रतिनिधियों से की।
 राजस्व मंत्री के प्रतिनिधि महावीर चौधरी ने बताया की स्वर्गीय रामस्वरूप जाट की स्मृति में राजस्व मंत्री रामलाल जाट एवं महावीर चौधरी की तरफ से सीनियर विद्यालय के चारों तरफ पेड़ पौधे (ट्री गार्ड)  वाटर कूलर , एवं विद्यालय कि पूरी बिल्डिंग के रंग रोशन कराना एवं महात्मा गांधी विद्यालय में पानी का होद एवं मोटर लगवाने कार्य  जल्दी पूरा करने की की घोषणा एवं   संस्था प्रधान द्वारा विद्यालय में आवश्यक रूप से की गई मांग को पूर्ण करने हेतु आश्वस्त किया। भामाशाह राधेश्याम एवं दुर्गेश खटीक का पेयजल टंकी निर्माण करवाने पर माला एवं साफा पहनाकर अभिनंदन किया । इस दौरान एडीपीजी सत्यनारायण शर्मा , एसएमजीआर डॉ राजेश मीणा  ,  ओम प्रकाश राजपुरोहित , मुरलीधर शर्मा , मुकेश पारीक,  श्याम लाल माली , गौतम बाबेल, शिव सिंह राठौड़ , प्रभुलाल सेवक , शिवनाथ सिंह राठौड़ , लक्ष्मण सिंह चौहान , महेंद्र जाट , शिवराज तिवारी , गुलाबपुरा संस्था प्रधान नरेंद्र मेवाड़ा ,  आदि मौजूद रहे । मंच का संचालन  चेतन साहू ने किया ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article