गौभक्त लखवानी ने गौ सेवा कर अपना जन्मदिन मनाया!
बुधवार, 4 जनवरी 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा के गौ भक्त किशोर लखवानी ने अपना जन्मदिन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सालय स्थित पिपुल फॉर एनिमल के निराश्रित पशु गृह मे बीमार असहाय, एक्सीडेंटल गौमाताओं को लापसी, हरा चारा, आवश्यक दवाइयां, फिनाइल, गौमाताओं के पानी पिने के पात्र उपलब्ध करवा कर सादगीपूर्ण जन्मदिन मनाया। समाजसेवी विनोद झुरानी ने बताया कि, कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, वार्ड 42 की पार्षदा रोमा लखवानी, गंगाराम पेशवानी,राजेंद्र हेमनानी, पीताम्बर आसनानी, मनीष सबदानी, पंकज आडवाणी, तुलसीदास सखरानी, दीपक खूबवानी, राजेश माखीजा, मुकेश सोनी, नाका रामसिंगानी, ललित लखवानी, परमानन्द तनवानी, निर्मला सोनी, अंजली हेमनानी, नारायण जाट, शंकर सालवी, नरेन्द्र सिंह सरदारपुरा, गोपाल सिंह सहित कई गौभक्त मौजूद थे।