-->
आदर्श विद्या मंदिर में बसंत पंचमी पर्व पर विद्यारंभ संस्कार व पाटी पूजन कार्यक्रम आयोजित!

आदर्श विद्या मंदिर में बसंत पंचमी पर्व पर विद्यारंभ संस्कार व पाटी पूजन कार्यक्रम आयोजित!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर में बसंत पंचमी पर्व पर विद्यारंभ संस्कार व पाटी पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया! कार्यक्रम से पूर्व श्रीराम मंदिर से महिलाओं ने मांगलिक गीतो के साथ शोभायात्रा निकाली ।
विद्यालय प्रांगण में सरस्वती माता का पूजन यज्ञ के द्वारा किया गया । यज्ञ के उपरांत विद्यारंभ संस्कार हुआ, जिसमे नन्हे बालक बालिकाओं से पाटी पर ॐ, स्वस्तिक , श्री जेसे मांगलिक चिन्ह बनवाए गए ।
शिक्षाविद रामेश्वर द्वीप छापरवाल ने विद्यालय विकास हेतु प्रबंध समिति को 21 हजार की राशि का समपर्ण किया ।
विद्या भारती समिति गुलाबपुरा के अध्यक्ष किशोर राजपाल ने बसंत पंचमी व विद्यारंभ संस्कार का महत्व बताया । इस दौरान नरेंद्र कैलानी खंड संघचालक , बंशीलाल शर्मा , अमित आत्रेय , ओमप्रकाश , अभिषेक , भूपेंद्र सिंह , दिनेश राज , सुमन शर्मा , सीमा दीदी सहित अभिवावको  की भागीदारी रही ।
आदर्श विद्या मंदिर की प्रधानाध्यापिका शिमला दीदी ने सभी का आभार जताया ।कार्यक्रम का संचालन गोपाल लाल भील ने किया ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article