मालेसरी डूंगरी प्रधानमंत्री मोदी की सभा में आने के निमंत्रण के लिए भाजपाईयों ने पीले चावल बांटना शुरू किया!
शुक्रवार, 20 जनवरी 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय भाजपाईयों ने भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य धनराज गुर्जर के नेतृत्व मे मालेसरी डूंगरी आसींद में 28 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी की सभा में आने के लिए पीले चावल देकर निमंत्रण देना शुरू किया!बस स्टैंड स्थित श्री गणेश जी भगवान को पीले चावल अर्पित कर निमंत्रण देकर शुरुआत की! इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष हरीश शर्मा, पालिका उपाध्यक्ष एडवोकेट सावरनाथ योगी, कान्ता सोमानी, प्रवीण सहाडा,पार्षद सोमेश्वर पांडे, हेमंत कुंभकार, ओम दाधीच, इन्द्रजीत सिंह, सुरजकरणा तेली, राजीव शर्मा, महावीर जागीड, रामधन जागीड, पत्रकार रामकिशन वैष्णव, गोपाल शर्मा इत्यादि मौजूद!