-->
डूंगरपुर के संविदा कर्मी साइकिल यात्रा सवार ठंड के बीच गुलाबपुरा पहुंचने पर स्वागत किया गया!

डूंगरपुर के संविदा कर्मी साइकिल यात्रा सवार ठंड के बीच गुलाबपुरा पहुंचने पर स्वागत किया गया!

गुलाबपुरा(रामकिशन वैष्णव)  संयुक्त संविदा मुक्ति मोर्चा के बैनर तले संविदा सेवा नियम 2022 के तहत अनुभव को जोड़कर स्क्रीनिंग के माध्यम से नियमितीकरण की मांग को पूर्ण कराने का संदेश  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक पहुंचाने के लिए कड़ाके की ठंड में साइकल मार्ग से डूंगरपुर से प्रस्थान कर यात्रा करते हुए खेरवाड़ा उदयपुर मेंनार से मंगलवाड चित्तौड़गढ़ से गंगरार भीलवाड़ा होते हुए गुलाबपुरा पहुंचे जीवन दीपक।साइकिल सवार जीवन दीपक दाँतोनिया परामर्शदाता निवासी डूंगरपुर का  राजस्थान विद्यालय सहायक संघ की जिला उपाध्यक्ष भीलवाड़ा कमल टेलर, हरिकिशन चौधरी, कैलाश मेघवाल, अंबालाल प्रजापति, राघव मूंदड़ा, मोनिका माहेश्वरी, सपना जैन, आदि  हुरडा़ ब्लॉक के विद्यालय सहायक मौजूद रहे! संयुक्त संविदा मोर्चा गुलाबपुरा भीलवाड़ा के एनआरएचएम यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष चंद्र शेखर शर्मा, महावीर प्रसाद खटीक, कुंज बिहारी गुप्ता, राकेश  पारीक, विजय सिंह पवार एवं एनएचएम साथियों द्वारा स्वागत किया गया । उनके द्वारा साइकिल यात्रा प्रारंभ कर  को 370 किलोमीटर यात्रा का गुलाबपुरा भीलवाड़ा पहुंचने पर स्वागत किया गया। साइकिल यात्रा 23 जनवरी को  जयपुर पहुंचेगी!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article