कुमावत समाज छात्रावास भीलवाड़ा में निर्माण हेतु मीटिंग संपन्न
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी|| कुमावत समाज छात्रावास शाहपुरा भवन में भीलवाड़ा कुमावत विकास एवं शोध संस्थान के अध्यक्ष शंकर लाल कुमावत प्रधान पंचायत समिति मांडल की अध्यक्षता में एवं धानेश्वर चोखला के अध्यक्ष बृजमोहन कुमावत, शिक्षाविद सत्यनारायण कुमावत, विपिन टाक के आथित्य में हुई।
शाहपुरा छात्रावास कमेटी के अध्यक्ष शिवराज कुमावत, सचिव भंवरलाल और कोषाध्यक्ष ओंकार लाल ने सभी का स्वागत अभिनंदन किया। शाहपुरा क्षेत्र से भामाशाह महावीर डूंगरवाल ने भीलवाड़ा छात्रावास में एक कमरा बनाने की घोषणा की। पूर्व सरपंच रामनारायण कुमावत देवरिया, सत्यनारायण कुमावत मुहला, भंवरलाल कुमावत, कैलाश कुमावत, शिवराज कुमावत, परसा राम कुमावत, बनवारी लाल, रामप्रसाद कुमावत कुरथल, कल्याण मल कुमावत, सुरेश कुमावत, जिला परिषद सदस्य बालू लाल कुमावत, मिश्री लाल कुमावत, कैलाश कुमावत, उगम लाल कुमावत मिस्त्री, लेक्चरर गोपाल कुमावत, पूर्व सरपंच हीरा लाल कुमावत ने रोकड़ सहयोग दिया। कुल मिलाकर शाहपुरा से इस मीटिंग में ₹600100 छह लाख एक सो रु का सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर शिक्षाविद समर्थ कुमावत, पार्षद सत्यनारायण कुमावत, फौजी कालू कुमावत, लेक्चरर शंभू कुमावत ने संबोधित किया। एडवोकेट सौभाग कुमावत और रक्तदान प्रमोटर महावीर कुमावत रामलाल कुमावत जगदीश कुमावत ने भी विचार रखे। मीटिंग में रमेश कुमावत लेखराज कुमावत घीसा लाल बंसी लाल कुमावत रामकरण महावीर बजरंग मिश्रीलाल दिनेश कुमावत आदि भी उपस्थित रहे।