जरूरतमंद नागरिकों को निशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध करवाने हेतु कार्यालय का शुभारम्भ
गुरुवार, 12 जनवरी 2023
राशमी (चित्तौड़गढ़) कैलाश चन्द्र सेरसिया
जिले में लंबित आपराधिक प्रकरणों में पात्र जरूरतमंद नागरिकों को निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्वक विधिक सहायता उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से चित्तौड़गढ कलेक्ट्री चैराहा स्थित न्यायालय परिसर में फुल टाइम लिगल एंड डिफेन्स काउन्सिल कार्यालय का शुभारम्भ किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश ओमी पुरोहित ने बुधवार को इसका शुभारंभ किया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश भानु कुमार ने बताया कि इस कार्यालय में जरूरतमंद नागरिकों को चीफ लिगल एंड डिफेन्स काउन्सल सावन श्रीमाली तथा असिस्टेंट लिगल एंड डिफेन्स काउन्सिल गौरव कुमार टेलर द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। इस अवसर पर समस्त न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित थे।