उपश्रम आयुक्त की श्रमिकों से अपील, ठगों से सावधान रहें
शुक्रवार, 13 जनवरी 2023
राशमी (चित्तौड़गढ़) कैलाश चन्द्र सेरसिया
उपश्रम आयुक्त नवलराम डाँगी ने विभिन्न श्रमिक कल्याण योजनाओं का लाभ दिलवाने के नाम पर की जा रही ठगी के प्रति श्रमिकों को आगाह किया है। उन्होंने ऐसे गिरोह से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि श्रम विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए श्रम विभाग कार्यालय के श्रमिक सुविधा केंद्र अथवा ईमित्र के माध्यम से आवेदन करें। किसी भी अन्य व्यक्ति या ठगबाज के चक्कर में नहीं आवे।
उपश्रम आयुक्त नवलराम डाँगी ने बताया कि पिछले कुछ समय से जिले में निर्माण श्रमिको के साथ ऑनलाईन ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय है। इस संबंध में पात्र निर्माण श्रमिक यथा कमठाणा मजदूर, नरेगा श्रमिक एवं अन्य निर्माण संबंधित गतिविधियों में काम करने वाले श्रमिको को सचेत रहने की आवश्यकता हैं। अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी मदन सालवी ओजस्वी ने बताया की भवन निर्माण श्रमिको के पंजीयन के साथ ही दिए जाने वाले लाभ के अन्तर्गत किसी भी तरह का लोन स्वीकृत करने की कोई योजना नही है।