विधालय की प्रतिभाओं एवं भामाशाहो का किया सम्मान!
मंगलवार, 24 जनवरी 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आगूचा में मुख्य अतिथि विधायक प्रत्याशी मनीष मेवाड़ा व पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में वार्षिक उत्सव एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं सहित नियमित भामाशाहो का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा मां शारदे के श्री चरणों में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संस्था प्रधान ओमप्रकाश शर्मा ने सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत अभिनंदन करते हुए विद्यालय की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी तथा अपने पीईईओ क्षेत्र में राजस्थान सरकार के आदेशानुसार महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल मैं नवीन भवन निर्माण एवं विद्यालय में अध्यापकों की कमी को पूरा करने की मांग क्षेत्रिय जनप्रतिनिधियों से की। विधायक प्रत्याशी मेवाड़ा ने डिस्टिक मिनिरल फंड ट्रस्ट में सदस्य होने के नाते उक्त समस्या को जिला स्तरीय मीटिंग में रखकर समस्याके निदान करने एवं अध्यापकों की जल्दी ही नियुक्ति करवाने हेतु आश्वस्त किया। प्रधान राठौड़ ने राष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए छात्राओं को प्रेरक प्रसंग सुनाकर अपने जीवन में गहन अध्ययन कर सफल होने के लिए उत्साहवर्धन किया। संस्था प्रधान द्वारा विद्यालय में आवश्यक रूप से की गई मांग को पूर्ण करने हेतु आश्वस्त किया। सीएसआर हेड अभय गौतम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा चिन्हित ग्राम पंचायतों एवं गांव में शिक्षा ,चिकित्सा व अन्य सेवा कार्य किए जा रहे हैं। इस दौरान सरपंच ज्योति नागर ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष केदार लाल बेरवा, जीएसएस अध्यक्ष दली चंद गुर्जर ,पंचायत समिति सदस्य लाजवंती जयसवाल, पूर्व पंचायत समिति सदस्य शिव प्रसाद पांडेय, सीएसआर प्रतिनिधि काजी मैम ,भाग्यज्योति ग्राम विकास अधिकारी रामचंद्र मेघवंशी ,उपसरपंच उगमा लाल गुर्जर, पूर्व उप सरपंच मूलचंद गुर्जर, मेवाराम गुर्जर, कमरुद्दीन हाजी, बजरंग लाल वैष्णव, रामेश्वर नागला ,गोपाल कालिया, वार्ड पंच गोवर्धन मेघवंशी,, सत्यनारायण सोमानी ,भागचंद गुर्जर ,केदार वैष्णव सहित विधालय स्टाफ व छात्र छात्राए मौजूद थे।