महाआंदोलन में भाग लेने विद्यालय सहायक करेंगे जयपुर कूच
शनिवार, 28 जनवरी 2023
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। प्रदेश स्तरीय संगठन के आह्वान पर जयपुर में संविदाकर्मियों के नियमितीकरण को बजट घोषणा में शामिल करवाने के लिए प्रस्तावित महाआंदोलन में शामिल होने बिजौलियां से विद्यालय सहायक जयपुर जाएंगे। विद्यालय सहायक संघ अध्यक्ष शिवलाल धाकड़ ने बताया कि जयपुर आंदोलन में शामिल होने के लिए शनिवार को जागेश्वर महादेव मंदिर में बैठक आयोजित कर रूपरेखा तैयार की गई। बताया गया कि नियमितीकरण के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ने विद्यालय सहायक 1 फरवरी को बस भरकर जयपुर आंदोलन में शामिल होंगे। संविदाकर्मियों ने जय संघर्ष- जय संगठन के नारे भी लगाए।इस अवसर पर विद्यालय सहायक सुनील खटीक,लादूलाल रैगर, दुर्गेश खाती,,अनुज चंद्रवाल,अनिल धाकड़, प्रियंका ब्रह्मभट्ट, विनोद धाकड़, ओमप्रकाश प्रजापति,संजू धाकड़, सुशीला धाकड़, कैलाश धाकड़ लोकेश सनाढ्य,मदन मेघवाल,शंभूलाल धाकड़ सहित कई विद्यालय सहायक मौजूद रहे।