बारणी महाकाल आश्रम में तीन दिवसीय महायज्ञ एवं भंडारे के शुभारंभ के साथ श्रद्धालुओं की भीड़ उमडी!
रविवार, 15 जनवरी 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती ग्राम बारणी में बन रहे भूतनाथ धाम महाकाल आश्रम में श्री योगी तपस्वी बमबम नाथ सेवा समिति द्वारा बाबा भूतनाथ महाकाल महाराज को भोग लगाकर तीन दिवसीय भंडारे का शुभारंभ किया गया, जिसमें उज्जैन के तपस्वी योगी बाबा बमबम नाथ महाराज द्वारा सनातन संस्कृति पर प्रवचन दिए गए, वहीं आसपास के क्षेत्र के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी! बारणी गांव के ग्रामीणों ने जुलूस निकालकर आश्रम में पहुंचकर बाबा बम बम नाथ महाराज का स्वागत किया एवं बाबा उज्जैन के तपस्वी योगी बाबा महाराज द्वारा तीन दिवसीय महायज्ञ में आहुति दी एवं महिलाओं को साड़ी एवं बच्चों को स्वेटर एवं ऊनी वस्त्र श्रद्धालुओं को दुपट्टे वितरित किए! वही इस भव्य विशाल महायज्ञ में क्षेत्र के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी एवं उज्जैन के संत बाबा बम बम नाथ महाराज द्वारा कराए जा रहे आश्रम निर्माण एवं आश्रम में स्थापित 12 फीट लंबी 25 फीट चौड़े शिवलिंग के दर्शन किए गए!