निशुल्क पैरवी करने पर खटीक समाज द्वारा एडवोकेट डीडवानिया का स्वागत कर आभार जताया!
गुरुवार, 26 जनवरी 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
भीलवाड़ा शहर के अधिवक्ता राजू डीडवानिया का दौलतगढ़ खटीक समाज स्वागत कर आभार जताया गया। विदित है कि दौलतगढ़ निवासी पूरण मल खटीक के एक मामले में अधिवक्ता राजू डीडवानिया द्वारा नि:शुल्क पैरवी कर आरोपित की जमानत खारिज कराई गयी, उसके लिए दौलतगढ़ खटीक समाज द्वारा अधिवक्ता राजू डीडवानिया का साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर अधिवक्ता डीडवानिया द्वारा भील समाज के लिए जनहित एवं सामाजिक मुद्दों पर निःशुल्क पैरवी करने की घोषणा की। वहीं डीडवानिया द्वारा छात्र शक्ति से निवेदन किया कि वे कानून की पालना करते हुए आगे बढ़े और अगर उनके साथ कोई अन्याय होता है तो उनके द्वारा छात्रावास के छात्रों की भी नि:शुल्क पैरवी करने की घोषणा की।