अविश्वास प्रस्ताव हुआ पारित, काछोला सरपंच की गई कुर्सी
मंगलवार, 17 जनवरी 2023
मांडलगढ़@मेवाड़ न्यूज़|| मांडलगढ़ के काछोला में सरपंच के खिलाफ हुए अविश्वास प्रस्ताव के बाद की आज सरपंच की कुर्सी चली गई। उपखंड अधिकारी जय कौशिक की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत में हुई बैठक। ग्राम पंचायत में सरपंच प्रहलाद नट के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव हुआ पारित। 12 वार्ड पंचों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया। वही एक मत खारिज हुआ। वर्तमान सरपंच के पक्ष में मात्र एक मत आया। वर्तमान सरपंच के खिलाफ कई आरोप होने से ग्रामीण खफा थे। साथ ही ग्राम विकास अधिकारी के साथ भी सरपंच ने मारपीट की थी जबसे ग्राम विकास अधिकारी भी हड़ताल पर बैठे हैं।ग्रामीणों ने पंचायत के आवाह्न पर काछोला कस्बा बंद रखा। अविश्वास प्रस्ताव पारित होने पर काछोला कस्बे में उत्सव जैसा माहौल है।