-->
बेटियां कर रही है, अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन== प्रधान राठौड़!

बेटियां कर रही है, अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन== प्रधान राठौड़!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)  आगूचा  बाग वाले बालाजी के देवस्थान पर  खुशी परियोजना एवं  हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड रामपुरा आगूचा के संयुक्त तत्वाधान में पंचायत समिति हुरड़ा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ एवं खुशी प्रोजेक्ट मैनेजर अखिलेश दुबे की अध्यक्षता में राष्ट्रीय बालिका दिवस एवं ड्रेस वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधान राठौड़ ,प्रोजेक्ट मैनेजर दुबे ,स्थानीय सरपंच ज्योति नागर ,पंचायत समिति सदस्य लाजवंती जायसवाल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष केदार लाल बेरवा ,सीएसआर हेड अभय गौतम, काजी मेम , भाग्यज्योति महिला एवं बाल विकास विभाग से रिंकू कंवर द्वारा मां वीणा वादिनी के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर शुरुआत की। प्रधान राठौड़ ने बताया कि भारत के इतिहास और महिलाओं के सशक्तिकरण में आज का दिन विशेष महत्व रखता है और यह दिवस भारत देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी से जुड़ा हुआ है । लड़कियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने , उन्हें शिक्षा का अवसर देने ,बेटों और बेटियों में समान व्यवहार करने के लिए वहां पर बेटी मातृशक्ति से अपील की । देश में लैंगिक असमानता को चुनौती मानकर देश की बेटियां राजनीतिक व प्रशासनिक क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है एवं अपने कर्तव्यों का जिम्मेदारी से निर्वहन कर रही है । सरकार द्वारा बेटियों एवं महिलाओं के लिए अनेकों जन कल्याणकारी योजनाएं चलाकर उनको   आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाया जा रहा है। प्रोजेक्ट मैनेजर दुबे ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के अधिकारियों का स्वागत अभिनंदन करते हुए बताया कि खुशी प्रोजेक्ट द्वारा क्षेत्र मैं चिन्हित 30 गांव की आंगनवाड़ी मैं नामांकित कुल 385 नन्हे मुन्ने छात्र छात्राओं को ड्रेस यूनिफॉर्म एवं सैंडल प्रदान किए गए तथा साथ ही इन्हीं को शिक्षा किट दिया गया जिसमें ड्राइंग बुक,1 स्लेट, कलर, बैग आदि शिक्षण सामग्री दी गई।
आबिद हुसैन,साँवर गुर्जर,सरोज सुथार,दुर्गा कंवर,रेशमा बानु,सुरभि अजमेरा,सुनीता कुमावत,गायत्री गुर्जर
सुरेखा कीर,प्रभु कीर,शंकर कीर सहित नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं के माताएं मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article