धानेश्वर तीर्थ में बड़ी पाइपलाइन डालने को लेकर मेघवाल ने लिखा पत्र
शुक्रवार, 6 जनवरी 2023
फूलियाकलां@मेवाड़ न्यूज़|| फूलियाकलां क्षेत्र के प्रमुख संगम स्थल धानेश्वर तीर्थ में पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों की मांग पर बड़ी पाइपलाइन डलवाने के लिए पीएचईडी मंत्री महेश जोशी को स्थानीय विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश चंद्र मेघवाल ने पत्र लिखकर मांग की हैं।
सणगारी सरपंच भागचंद चाडा ने बताया कि क्षेत्र का प्रमुख संगम धानेश्वर तीर्थ में सभी समाजों के मंदिर स्थित है। जिनमें क्षेत्र के कई श्रद्धालु प्रतिदिन पहुंचते हैं। यहां पूर्व में पेयजल के लिए छोटी पाइप लाइन डाली हुई थी। जो क्षतिग्रस्त होने के कारण पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही। जिसको लेकर विधायक महोदय से मांग की जिस पर विधायक महोदय ने पत्र लिख कर नई पाइपलाइन डलवाने की मांग की हैं।